विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2012

पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 25 मरे

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान की सीमा से लगते पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए एवं अन्य 50 घायल हो गए। विस्फोट से एक मस्जिद को भी क्षति पहुंची है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल एक्सप्रेस के हवाले से बताया कि कुर्रम एजेंसी के पराचिनार शहर में दोपहर लगभग 1.50 बजे विस्फोट हुआ। हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन से बाजार के निकट स्थित मस्जिद में टक्कर मार दी।

विस्फोट के समय मस्जिद के भीतर बड़ी संख्या में लोग जुम्मे की नमाज अता फरमा रहे थे।

एक्सप्रेस ने जिला मुख्यालय के अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि 25 लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों में कई की हालत गम्भीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

बताया गया है कि विस्फोट से मस्जिद के आसपास की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

विस्फोट के बाद पुलिस के तलाशी अभियान चलाने के बावजूद अभी तक आत्मघाती की पहचान नहीं हो पाई है।

किसी भी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान में लगातार दो दिनों में हुआ यह तीसरा विस्फोट है। देश के पश्चिमोत्तर प्रांत में गुरुवार को दोनों विस्फोट हुए थे। एक विस्फोट ऊपरी दीर इलाके में हुआ था जिसमें सरकार समर्थक तीन स्थानीय सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और सात घायल हुए थे। उधर, पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर पेशावर में एक आत्मघाती हमलावर ने शहर के बाहरी इलाके में पुलिस के गश्ती वाहन को निशाना बनाया था जिसमें पांच पुलिकर्मी जख्मी हो गए थे।

इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी भी किसी संगठन ने नहीं ली है। ये हम तब किए गए जब अफगानिस्तान और ईरान के राष्ट्रपति त्रिपक्षीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद में थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आत्मघाती विस्फोट, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com