विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

अफगानिस्तान में हुई सैन्य कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के 24 आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान में हुई सैन्य कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट के 24 आतंकवादी मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो
काबुल: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 24 आतंकवादी मारे गए। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी टोलो के अनुसार, सेना का अभियान अब भी जारी है। इसकी शुरुआत कुछ सप्ताह पहले अचिन में हुई थी।

अफगानिस्तान के सैन्य अधिकारियों द्वारा जारी एक बयान में बताया गया, अचिन के अधिकतम हिस्सों को आतंकवादियों से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन अभियान अब भी जारी है। इस अभियान में सेना के जवानों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, इस्लामिक स्टेट, आईएस, Afghanistan, IS