विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

बगदाद बम हमले में 22 लोगों की मौत

बगदाद:

इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को हुए कार बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर इराक के आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया एक आत्मघाती हमलावार ने उत्तरी बगदाद के शिया बहुल काधमिया जिले में विस्फोट कर दिया, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।

इस हमले से पहले मंगलवार को ही इराकी सुरक्षा बलों ने पूरे इराक में सुन्नी आतंकवादी समूहों से संघर्षों में 117 विद्रोहियों को मार गिराया था। सरकारी सुरक्षा बल कुछ इलाकों को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाने प्रयास कर रहे हैं।

इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन और मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इराक में इस साल के पहले छह महीनों में हुए आतंकवादी हमलों और हिंसा में लगभग 5,576 लोग मारे गए हैं और 11,666 अन्य घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में धमाका, इराक में बम धमाका, Iraq, Blast In Iraq