इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में हुए दो अमेरिकी ड्रोन हमलों में शुक्रवार की रात कम से कम 21 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुनिया के हवाले से बताया है कि उत्तरी वजीरिस्तान के दात्ता खेल क्षेत्र में आतंकवादियों के एक पनाहगाह को निशाना बनाकर रात के नौ बजे ड्रोन से पहले दो मिसाइल हमले किए गए। इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए।
मारे गए लोगों की पहचान अब तक पुष्ट नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि उसी क्षेत्र में एक और ड्रोन हमला हुआ जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।
एआरवाई न्यूज के मुताबिक मिरानशह के पूर्व में एक घर को निशाना बनाकर छह मिसाइल दागे गए।
दुनिया न्यूज के मुताबिक दूसरा हमला उस वक्त हुआ जब दात्ता खेल क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुनिया के हवाले से बताया है कि उत्तरी वजीरिस्तान के दात्ता खेल क्षेत्र में आतंकवादियों के एक पनाहगाह को निशाना बनाकर रात के नौ बजे ड्रोन से पहले दो मिसाइल हमले किए गए। इस हमले में पांच आतंकवादी मारे गए।
मारे गए लोगों की पहचान अब तक पुष्ट नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से जानकारी दी कि उसी क्षेत्र में एक और ड्रोन हमला हुआ जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।
एआरवाई न्यूज के मुताबिक मिरानशह के पूर्व में एक घर को निशाना बनाकर छह मिसाइल दागे गए।
दुनिया न्यूज के मुताबिक दूसरा हमला उस वक्त हुआ जब दात्ता खेल क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं