विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

यूरो-2012 का बहिष्कार करेगी ब्रिटिश सरकार

लंदन: ब्रिटिश विदेश विभाग ने कहा है कि सह-मेजबान यूक्रेन में न्याय व्यवस्था की बुरी स्थिति को लेकर उसकी सरकार ने पोलैंड और यूक्रेन की मेजबानी में हो रहे यूरो-2012 का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जर्मनी, फ्रांस और यूरोपीयन कमिशन के सीनियर राजनितिज्ञों ने कहा है कि वे यूरो-2012 के लिए यूक्रेन का दौरा नहीं करेंगे। इन सबने यूक्रेन की जेल में बंद विपक्ष की नेता यूलिया तायमोशेंको के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर विरोध करने का फैसला किया है। इसी को देखते हुए ब्रिटेन का कोई भी मंत्री ग्रुप स्तर पर होने वाले इंग्लैंड के मैच देखने यूक्रेन नहीं जाएगा।

नॉटआउट के लिए अगर इंग्लैंड क्वालीफाई करने में  सफल रहा तो इस सम्बंध में नई रणनीति बनेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि ये मैच पोलैंड में होते हैं या फिर यूक्रेन में। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक ईमेल बयान में गुरुवार को कहां, "हमरा कोई भी मंत्री यूरो कप के मैच देखने नहीं जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी सरकार इंग्लिश टीम का समर्थन या सहयोग नहीं करेगी।" सरकार यूरो कप में इंग्लिश टीम की भागीदारी का पूर्ण समर्थन करती है।

हम आशा करते हैं कि यह टूर्नामेंट इंग्लिश टीम और पोलैंड तथा यूक्रेन के प्रशंसकों के लिए सफल हो। यूलिया को प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप साबित होने के बाद सात साल के लिए जेल में रखा गया है। यूलिया ने शिकायत की है कि जेल में उनका इलाज नहीं होता और जेलकर्मी उनकी पिटाई तक करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2012 Euros Will Boycott The British Government, यूरो-2012, बहिष्कार करेगी ब्रिटिश सरकार