विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

नेपाल में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद 200 लोग लापता

नेपाल में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद 200 लोग लापता
काठमांडू:

नेपाल के उत्तर-पूर्व में भारी भूस्खलन के बाद करीब 200 लोग लापता हैं और इससे सोन कोसी नदी का बहाव अवरूद्ध हो गया तथा नेपाल एवं भारत के गई गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।

राजधानी काठमांडू से करीब 75 किलोमीटर उत्तरपूर्व में स्थित सिंधुपालचौक के मानखा गांव में शनिवार सुबह एक बड़ा पहाड़ गिर पड़ा, जिससे करीब 100 मकान दब गए और सोन कोसी नदी में बड़े पैमाने पर पत्थर और कीचड़ भर गया।

नदी का बहाव अवरूद्ध हो जाने के बाद इस इलाके में करीब 2.5 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर गहरी झील बन गई। आसपास के गांवों के लोग जाने बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आपदा के बाद करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। गृह मंत्रालय ने लापता लोगों की संख्या 100 बताई है।

नेपाली सेना ने नदी से मलबा हटाने और पानी का बहाव को फिर से शुरू करने के प्रयास के तहत कम तीव्रता के दो धमाके किए। उधर, बिहार सरकार ने कोसी नदी के निकट के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित पर जाने का आदेश दिया और हाई अलर्ट जारी किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल में भूस्खलन, कोसी नदी, कोसी में बाढ़, बिहार में बाढ़, Nepal Landslide, Kosi River, Bihar Flood, Kosi Flood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com