विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2018

200 कैमेरों की कढ़ी निगरानी में रहती है ये यूनिवर्सिटी, मिला सम्मान

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर के स्टाफ और छात्रों पर 200 कैमरे नजर रखते हैं जिसके लिए विश्वविद्यालय को सम्मानित भी किया गया है.

200 कैमेरों की कढ़ी निगरानी में रहती है ये यूनिवर्सिटी, मिला सम्मान
200 कैमरे करते हैं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की निगरानी
नई दिल्ली: ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर के स्टाफ और छात्रों पर 200 कैमरे नजर रखते हैं जिसके लिए विश्वविद्यालय को सम्मानित भी किया गया है. 

सर्विलांस कैमरा कमिश्नर ने एक रिपोर्ट में बताया कि विश्वविद्यालय में 1990 में यहां केवल छह कैमरा लगे थे लेकिन अपराध को रोकने और संदिग्धों की पहचान व कर्मचारियों, छात्रों और विज़िटर्स को एक सुरक्षित वातावरण देने के लिए विश्वविद्यालय ने अपने कैमरा सिस्टम का विस्तार किया.

इस देश में गर्भपात पर कानूनी बंदिश खत्म, डॉ. सविता हलप्पनवार की मौत के बाद से शुरू हुआ था हंगामा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सर्विलांस कैमरा कोड ऑफ प्रैक्टिस के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए विश्वविद्यालय को सम्मानित भी किया गया है.

इस कोड का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के गोपनीयता के अधिकार का ध्यान रखते हुए साथ ही कैमरों की जरूरत का भी ध्यान रखना है.

वीडियो - यूनिवर्सिटी का सत्र लेट होने का जिम्मेदार कौन?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com