विज्ञापन
This Article is From May 08, 2013

मेक्सिको में गैस टैंकर में विस्फोट से 24 लोगों की मौत

मेक्सिको: मेक्सिको सिटी के उत्तर में स्थित एक राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं और लगभग 15 कारें तथा 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों और घायलों में क्रमश: दस और आठ बच्चे शामिल हैं।

इकाटेपेक के सान प्रेडो जालोस्टोक इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतों, कारों और ट्रकों में आग लग गई। विस्फोट से लगी आग में यहां रहने वाले लोगों के मवेशी भी जल गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको सिटी, मेक्सिको में विस्फोट, Mexico City, Mexico Blast