विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

अफगानिस्तान में 20 तालिबान ढेर

काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में चलाए गए एक अभियान में चार कमांडरों सहित कम से कम 20 तालिबान विद्रोहियों को मार गिराया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों के सहयोग से अफगान बल पिछले तीन दिनों से काबुल से लगभग 550 किलोमीटर दूर वशीर जिले में अभियान चला रहे थे।

प्रांतीय प्रवक्ता दाऊद अहमदी ने मंगलवार को बताया कि मारे गए चार कमांडरों की पहचान मुल्ला अहसान, मुल्ला अब्दुल्ला, मुल्ला अब्दुल हक और मुल्ला असादुल्ला के रूप में की गई है।

इस बीच, तालिबान प्रवक्ता कारी यूसुफअहमदी वशीर जिले में झड़प होने की पुष्टि की लेकिन कहा कि केवल तीन तालिबान मारे गए।

उल्लेखनीय है कि हेलमंड को तालिबान विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है। यह प्रांत पोस्ता की खेती के लिए मशहूर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, Afghanistan, तालिबान, Taliban