विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2018

अमेरिका के ह्यूस्टन में 2 साल के बच्चे ने खुद को गोली मारी

अमेरिका के ह्यूस्टन में दो वर्षीय बच्चे ने घर में पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर उत्तर-पश्चिम ह्यूस्टन में हुई.

अमेरिका के ह्यूस्टन में 2 साल के बच्चे ने खुद को गोली मारी
प्रतीकात्मक फोटो.
ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन में दो वर्षीय बच्चे ने घर में पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर उत्तर-पश्चिम ह्यूस्टन में हुई. पुलिस कैप्टन डेविड एंजेलो ने कहा कि जांचकर्मी तथ्य जुटा रहे हैं कि असल में क्या हुआ, लेकिन उनका मानना है कि बच्चे ने बंदूक देख उसे माथे पर लगाकर ट्रिगर दबा दिया होगा.

टेक्सास के अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. एंजेलो ने बताया कि जांच में जुटे दल को घर में पलंग पर नौ एमएम की एक पिस्तौल मिली. घटना के वक्त बच्चे के अभिभावक घर में ही थे. जांच में यह देखा जा रहा कि मामले में किस तरह का आरोप लगाया जाना चाहिए. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: