विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

कैमरे में कैद : अमेरिका में दो टीवी पत्रकारों की लाइव प्रसारण के दौरान गोली मार कर हत्या

कैमरे में कैद : अमेरिका में दो टीवी पत्रकारों की लाइव प्रसारण के दौरान गोली मार कर हत्या
वर्जीनिया: अमेरिका में एक महिला कारोबारी का इंटरव्यू ले रहे दो पत्रकारों की एक अज्ञात बंदूकधारी ने लाइव प्रसारण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। मृत पत्रकारों में एक संवाददाता और दूसरा कैमरामैन था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें गोली मारने वाले शख्स ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार,  एलिसन पार्कर वर्जीनिया के मोनेटा के पास स्थित ब्रिजवाटर प्लाजा में सुबह लगभग 6.45 बजे इंटरव्यू ले रही थीं। इसी दौरान उन्हें गोली मारी गई। गोली मारे जाने के बाद कैमरा जैसे ही जमीन पर गिरा, दर्शकों ने एक व्यक्ति को देखा, जो जमीन पर गिरे कैमरामैन पर बंदूक ताने हुए था।

इसके तुरंत बाद डब्ल्यूडीबीजे चैनल के स्टूडियो में घबराए एंकर ने घोषणा की कि 27 साल की संवाददाता पार्कर और 24 वर्षीय कैमरामैन एडम वार्ड की हत्या कर दी गई।

देखें गोलीबारी का वीडियो (डिस्क्लेमर : ये दृश्य परेशान करने वाले हो सकते हैं, दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपने विवेक का उपयोग करें )


वहीं डब्ल्यूडीबीजे के महाप्रबंधक जेफ मार्क्‍स ने कहा कि बंदूकधारी ने संभवत: छह-सात राउंड गोलियां चलाई। टीवी स्टेशन ने घटना में मारे गए पत्रकारों को अपने ट्वीट में श्रद्धांजलि दी है।
 

दोनों पत्रकार जिस महिला का साक्षात्कार ले रहे थे, उसे भी पीठ में गोली लगी है और उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है। विकी गार्डनर नामक यह महिला स्मिथ माउंटेन लेक रीजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारी निदेशक हैं। घटना के बाद इलाके के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

कानून प्रवर्तन से संबंधित एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन संभवत: हमलावर को पहचानता है।  मार्क्‍स ने कहा, 'हमें इस घटना के पीछे का मकसद नहीं मालूम।'

मार्क्‍स ने इस दोहरे हत्याकांड को दो शानदार पत्रकारों के खिलाफ एक भयानक अपराध करार दिया है। उन्होंने टीवी पर रुआंसे होकर कहा, 'हमारी आत्मा रो रही है।' उन्होंने कहा कि पार्कर और वार्ड के सहयोगी की आंखों में आंसू भरे हुए हैं।

पार्कर रोआनोक स्टेशन के लिए सुबह की संवाददाता थीं और वर्जीनिया में रहती थीं। उन्होंने डब्ल्यूडीबीजे के साथ बतौर प्रशिक्षु काम शुरू किया था। इसके पहले उन्होंने सीएनएन के एक अन्य चैनल, डब्ल्यूसीटीआई के साथ नार्थ कैरोलिना के जैक्शनविले में काम किया था। वह हैरिसनबर्ग स्थित जेम्स मेडिसन युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया आर्ट एंड डिजाइन से स्नातक थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, वर्जीनिया, डब्ल्यूडीबीजे7, लाइव शो में हत्या, पत्रकार की हत्या, America, Verginia, एलिसन पार्कर, Alison Parker, Adam Ward, Journalist Shot Dead, WDBJ7, US Journalist Shot Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com