विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

US Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर में ब्रिज ढहने के बाद नदी में डूबे ट्रक में से 2 शव बरामद

मैरीलैंड पुलिस ने एक कांफ्रेंस में कहा कि सोनार से पता चला है कि फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के कंक्रीट और मुड़े हुए स्टील के मलबे में और भी वाहन फंसे हुए हैं.

US Bridge Collapse: अमेरिका के बाल्टीमोर में ब्रिज ढहने के बाद नदी में डूबे ट्रक में से 2 शव बरामद
जहाज के मेयडे कॉल ने बचा ली कइयों की जान

अमेरिका के बाल्टीमोर (Baltimore Bridge Collapse) में एक कंटेनर जहाज की टक्कर से विशालकाय पुल नदी में समा गया. पुल के ढहने से नदी में कई वाहन और मजदूर डूब गए. बुधवार को बाल्टीमोर बंदरगाह पर ठंडे पानी में दो श्रमिकों के शव पाए गए. दरअसल ये मजदूर पुल के गड्ढों को भर रहे थे, तभी एक विशाल मालवाहक जहाज (Cargo Ship) उस पुल से टकरा गया था, जिससे पुल ढह गया था. मैरीलैंड पुलिस ने एक कांफ्रेंस में इस तलाशी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोनार से पता चला है कि फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के कंक्रीट और मुड़े हुए स्टील के मलबे में और भी वाहन फंसे हुए हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि इस हादसे में आठ सदस्यीय निर्माण दल में से छह लोग मारे गए, जबकि चार शव अभी तक नहीं मिले हैं. गोताखोरों के लिए मलबे में घुसने की कोशिश करना सुरक्षित नहीं है, पुलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे बचाव अभियान में जा रहे हैं, मलबे को हटा रहे हैं और फिर बाकी शवों को निकालने के लिए गोताखोरों को वापस भेज रहे हैं. कंटेनर जहाज डाली (Dali Ship), लगभग 1,000 फीट (300 मीटर) लंबा और माल से भरा हुआ, मंगलवार 1:30 बजे बिजी बंदरगाह से निकल रहा था, जब बिजली गुल हो गई और जहाज सीधे पुल के पिलर से टकरा गया.

जहाज ने पुल के साथ टक्कर से पहले मेयडे कॉल किया था, जिससे पुलिस (Police) को पुल पर यातायात रोकने में संभव रही और इससे कई लोगों की जान बच गई. लेकिन जहाज के ठीक ऊपर सड़क पर गड्ढे भर रहे आठ श्रमिकों को निकालने का कोई मौका नहीं मिल सका. पुल ढहने के बाद दो अन्य लोगों को पानी से जीवित निकाला गया. बटलर ने कहा, एक को कोई चोट नहीं आई, जबकि दूसरे को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

चार और श्रमिकों को मृत मान लिया गया है, वे तेज़ लहरों में गायब हो गए. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड, एक संघीय प्राधिकरण, ने कहा कि जहाज का डेटा रिकॉर्ड, या ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है ताकि जांचकर्ता समझ सकें कि आखिरकार हादसा किस वजह से हुआ.  टक्कर के फुटेज में जहाज को 47 साल पुराने पुल के पिलर से टकराते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में जहाज की टक्कर लगने से पुल ढहा, 6 के मरने की आशंका, सभी भारतीय क्रू मेंबर सुरक्षित

ये भी पढ़ें : अमेरिका: कंटेनर शिप की टक्‍कर से ढहा 3 KM लंबा ब्रिज, क्रू टीम के सभी 22 सदस्य थे भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com