विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

यूएई में भारतीय लड़का बना दुनिया का सबसे युवा चाटर्ड अकाउंटेंट

यूएई में भारतीय लड़का बना दुनिया का सबसे युवा चाटर्ड अकाउंटेंट
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाला 18 साल का एक भारतीय लड़का पेशेवर चाटर्ड अकाउंटेंटों के एक वैश्विक संगठन का सबसे युवा अफीलियेट बन गया है।

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दुबई के इंडियन हाई स्कूल से स्नातक की पढ़ाई करने वाले राजकुमार रमन को एसोसिएशन ऑफ चाटर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (एसीसीए) की सदस्यता हासिल करने के लिए तीन साल का योग्य कार्य अनुभव पूरा करना होगा।

रमन को अधिकारियों ने एसीसीए, पश्चिम एशिया में सभी दूसरे उम्मीदवारों में अब तक पंजीकृत होने वाले सबसे युवा एसीसीए अफीलियेट के तौर पर मान्यता दी।

एसीसीए पश्चिम एशिया के अकादमिक सलाहकार हेरियट फिटगेराल्ड ने अखबार से कहा, 'इस समय हमारे रिकॉर्ड में रमन सबसे युवा एसीसीए अफीलियेट है।' रमन ने कहा, 'मैंने सितंबर 2012 में परीक्षा के लिए कोचिंग जाना शुरू कर दिया था और जून 2015 में अंतिम परीक्षा दी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, चाटर्ड अकाउंटेंट, युवा अफीलियेट, Dubai, World's Youngest Chartered Accountant, राजकुमार रमन, Rajkumar Raman