पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर किए गए सेना के हवाई हमले में कम से कम 17 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि सेना के लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगी कुर्रम एजेंसी के पराचमकनी में आतंकवादियों के चार ठिकानों पर हमला किया। मारे गए लोगों की पहचान अभी सुनिश्चित नहीं की जा सकी है।
इस माह की शुरुआत में पाकिस्तान की सेना ने 29 गांवों वाले पराचमकनी को संघर्ष क्षेत्र घोषित किया था, जब आतंकवादियों ने क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और करीब 12,000 परिवारों को पड़ोसी कोहाट एवं हंगू जिलों में विस्थापित कर दिया था।
सेना की 8 मई को की गई कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। जवाबी हमले में आतंकवादियों ने पांच सैनिकों को मार डाला था, जबकि 20 से अधिक को घायल कर दिया था।
कुर्रम के जराह मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को की गई कार्रवाई में तीन ठिकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जबकि 14 आतंकवादी मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं