मध्य चीन के हुबेई प्रांत में 30 लड़कियों को कथित तौर पर जबरन वेश्यावृत्ति के पेशे में डालने के आरोप में कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वेश्यावृत्ति के पेशे में डाली गई इन लड़कियों में ज्यादातर छात्राएं थीं।
यह गिरोह पीड़िताओं को कथित तौर पर पहले ऑनलाइन चैट रूम के जरिये आकर्षित करता था और वेश्यावृत्ति के पेशे में धकेलने से पहले उन्हें डेटिंग का लालच देकर यिचांग शहर बुलाता था। झियांगयांग शहर की पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़कियों की उम्र 14 से 19 साल के बीच थी।
हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के माता-पिता द्वारा पहली बार मामला दर्ज कराए जाने के बाद जनवरी में जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद से अब तक 13 पीड़िताओं को बचा लिया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, गिरोह के चार सदस्य अब तक पकड़े जा चुके हैं।
हाल के सप्ताह में युवा महिलाओं के यौन शोषण की बढ़ती खबरों के बाद आम जनता को सचेत रहने को कहा गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में शानडोंग में कॉलेज की एक 22-वर्षीय छात्रा को मुक्त कराया गया थ। लाइसेंस रहित एक टैक्सी के चालक द्वारा कुछ दिनों पहले लड़की को वेश्यावृत्ति में डालने के लिए अगवा कर लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं