विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2014

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के दफ्तर पर हमला, चार विदेशियों समेत 15 की मौत

काबुल:

अफगानिस्तान के शहर काबुल के आंतरिक मंत्रालय के दफ्तर पर हमला हुआ है। इस हमले में 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार विदेशी भी हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ले ली है।

तालिबान ने दावा किया है कि मारे गए सभी 15 लोग विदेशी खुफिया अफसर हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमलावर बाइक पर आए थे।

काबुल पुलिस के प्रमुख जहीर का कहना है कि जो आंतरिक रिपोर्ट मिल रही है, उससे पता चलता है कि विदेशियों के कंपाउंड के भीतर जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें चार विदेशी मारे गए और छह घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, आतंरिक मंत्रालय के दफ्तर पर हमला, तालिबान का हमला, Afghanistan, Taliban Attack, Attack On Kabul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com