विज्ञापन
This Article is From May 04, 2019

बम धमाकों के बाद डेंगू की चपेट में आया ये देश, 15 हज़ार से ज्यादा बीमार

चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया है कि तेज बुखार, अनियंत्रित उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और कम पेशाब के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें.

बम धमाकों के बाद डेंगू की चपेट में आया ये देश, 15 हज़ार से ज्यादा बीमार
श्रीलंका में डेंगू से 15 मरे, 15000 संक्रमित
कोलंबो:

श्रीलंका में इस साल प्रथम चार महीनों में डेंगू से 15 लोगों की मौत हो गई और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एपिडेमिओलॉजी यूनिट ने कहा कि 30 अप्रैल तक कुल 15,407 डेंगू के मामले प्रकाश में आए, जिसमें सर्वाधिक 3,405 मामले कोलंबो जिसे से, उसके बाद कोलंबो के बाहर गामपाहा से 2,007 मामले और उत्तर में जाफना से 1,783 मामले शामिल हैं.

कुत्ते और गीले नोटों की Photo Viral, फेसबुक पर मालिक बोला - महंगा पड़ गया ये दिन

चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया है कि तेज बुखार, अनियंत्रित उल्टी, पेट दर्द, चक्कर और कम पेशाब के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें.

विशेषज्ञों ने कहा, "बुखार पीड़ित सभी मरीजों को आराम की जरुरत है और उन्हें काम नहीं करना चाहिए और स्कूल नहीं जाना चाहिए. डेंगू हैमरेजिक बुखार घातक हो सकता है."

Cyclone Fani: भारत के बाहर इस देश में पहुंचा चक्रवाती तूफान, मौसम का बिगड़ा मिजाज़

श्रीलंका में 2018 में डेंगू वायरस के कारण 50 लोगों की मौत हो गई थी और 48,000 से अधिक संक्रमित हुए थे.

VIDEO: ईस्टर के मौके पर 8 धमाकों से दहला श्रीलंका, 207 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com