विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रेप का विरोध करने पर भाई ने बहन की हत्या की

पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई ने दावा किया वह घर से 30 मिनट के लिए बाहर निकला था, जब वह लौटा तो उसने बहन का सिर दुपट्टा से बंधा हुआ देखा.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रेप का विरोध करने पर भाई ने बहन की हत्या की
प्रतीकात्मक फोटो.
पेशावर: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलात्कार का प्रतिरोध करने पर 13 वर्षीय एक लड़की की उसके अपने भाई ने ही हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई ने दावा किया वह घर से 30 मिनट के लिए बाहर निकला था, जब वह लौटा तो उसने बहन का सिर दुपट्टा से बंधा हुआ देखा.

क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि हालांकि, लड़की के भाई ने स्वीकार किया कि रेप का प्रतिरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. यह घटना क्वेटा के किल्ली इस्माइल इलाके में हुई.

डीआईजी ने बताया के आरोपी के रक्त के नमूने को फारेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजा गया है.पुलिस आरोपी की हिरासत के लिए उसे अदालत में पेश करेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: