विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

चीन में आफत की बारिश : वर्षा जनित हादसों में 13 लोगों की मौत, 34 लापता, रेड अलर्ट जारी

चीन में आफत की बारिश : वर्षा जनित हादसों में 13 लोगों की मौत, 34 लापता, रेड अलर्ट जारी
फाइल फोटो...
बीजिंग: राजधानी बीजिंग सहित चीन के विभिन्न प्रांतों में हुई भारी बारिश और उसके कारण हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34 लोग लापता हैं। घटनाओं को देखते हुए अधिकारियों ने तूफान का अलर्ट जारी किया है और भूस्खलन जैसे प्राकृतिक हादसों की चेतावनी जारी की है।

हेबेई प्रांत के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए तूफानी-बारिश के संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को दिखाने के लिए चीन में मौजूद रंगों वाली कोड प्रणाली में लाल सबसे गंभीर है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, हुबेई प्रांत में आठ लोग मारे गए हैं जबकि 34 अन्य लापता हैं। प्रांत में भारी वर्षा संबंधी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वोत्तर चीन के हेईलोंगजिआंग प्रांत में भारी बारिश से पहले सीवेज उपकरण को ठीक करने के दौरान हुए एक हादसे में पांच कामगारों की मौत हो गई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com