मिस्र:
मिस्र में चरमपंथियों के चार सैनिकों की हत्या की घटना के एक दिन बाद अशांत उत्तरी सिनाई गवर्नरेट में सेना की छापेमारी में कम से कम 12 चरमपंथी मारे गए हैं।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने कल एक बयान में कहा कि सैन्य बल फिलहाल गवर्नरेट के शेख जुवैद शहर में चरमपंथियों के मुख्यालय को निशाना बना रहे हैं। गुरूवार को सेना के हथियारों की गाड़ी पर किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हुए। इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व स्वीकारने के बाद सिनाई प्रांत में अपना नाम बदलने वाले अंसार बैत अल-मकद्दस नाम के आतंकवादी समूह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिए बयान में गुरूवार को हमले की जिम्मेदारी ली है।
मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से कई चरमपंथी हमले हुए हैं। इस क्रांति के कारण पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पद छोड़ना पड़ा था। गौरतलब है कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ 2013 में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद सेना ने उन्हें सत्ता से हटा दिया था। इसके बाद पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले बढ़ गए हैं और अब तक 600 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने की खबर है।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने कल एक बयान में कहा कि सैन्य बल फिलहाल गवर्नरेट के शेख जुवैद शहर में चरमपंथियों के मुख्यालय को निशाना बना रहे हैं। गुरूवार को सेना के हथियारों की गाड़ी पर किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हुए। इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व स्वीकारने के बाद सिनाई प्रांत में अपना नाम बदलने वाले अंसार बैत अल-मकद्दस नाम के आतंकवादी समूह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिए बयान में गुरूवार को हमले की जिम्मेदारी ली है।
मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से कई चरमपंथी हमले हुए हैं। इस क्रांति के कारण पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को पद छोड़ना पड़ा था। गौरतलब है कि मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ 2013 में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था जिसके बाद सेना ने उन्हें सत्ता से हटा दिया था। इसके बाद पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले बढ़ गए हैं और अब तक 600 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के मारे जाने की खबर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं