विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

तुर्की में जहाज डूबा, चार की मौत, 12 लापता

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तुर्की के समुद्र तट पर तूफान की वजह से एक मालवाहक जहाज के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता हो गए। यह जानकारी एक तटरक्षक ने दी।
अंकारा: तुर्की के समुद्र तट पर तूफान की वजह से एक मालवाहक जहाज के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता हो गए। यह जानकारी एक तटरक्षक ने दी।

तुर्की मीडिया के अनुसार, चालक दल के नौ लापता सदस्यों की तलाश में गए तीन बचावकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, अभी तक चालक दल के तीन सदस्यों को बचा लिया गया है। वोल्गो बाल्ट 199 नाम के इस मालवाहक जहाज के चालक दल में 11 यूक्रेनवासी और एक रूसी शामिल था। जहाज मंगलवार को सिले के नजदीक इस्तानबुल के ब्लैक सी तट पर डूब गया।  सोलना मैरिटाइम कम्पनी के स्वामित्व वाला यह जहाज कोयला लेकर रूस से तुर्की जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Turkey Ship, Turkey Ship Sinks Off, टर्की का जहाज, टर्की का जहाज डूबा