विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

40 घंटे बाद बचाए गए खान में फंसे 11 खनिक

40 घंटे बाद बचाए गए खान में फंसे 11 खनिक
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिमी युन्नान इलाके में 40 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद एक खान में फंसे सभी 11 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फंसे हुए खनिकों को बचाव अभियान के दौरान सोमवार तड़के एक सुरंग के माध्यम से स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जब खनिक खान में काम कर रहे थे तभी दोपहर एक बजे के दौरान लियांगे काउंटी में स्थित यह खान ढह गई। हालांकि इसके बाद भी खान में हवा पहुंचाने वाले कुछ उपकरण काम करते रहे थे।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, काउंटी में लगातार बारिश के कारण खान ढही। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने खान में जिंदा लोगों के होने का पता लगाया जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने लगभग 1000 बचाव कर्मियों को इस बचाव अभियान में लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, युन्नान, China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com