विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

ब्रिटेन में भारतीय मूल की 10 वर्षीय रिया बनी 'चाइल्ड जीनियस 2016'

ब्रिटेन में भारतीय मूल की 10 वर्षीय रिया बनी 'चाइल्ड जीनियस 2016'
लंदन: भारतीय मूल की 10 वर्षीय एक लड़की ने एक लोकप्रिय टेलीविजन क्वीज शो जीतकर ब्रिटेन के सबसे मेधावी बच्चे का खिताब जीता है.

रिया छह सही जवाबों के साथ चैनल-4 पर 'चाइल्ड जीनियस 2016' में आगे रही और नौ अंक से प्रतिस्पर्धी सैफी से मुकाबला ड्रॉ रहा, क्योंकि वे निर्णायक मुकाबले में सीधे सवाल जवाब के चरण में पहुंच गए. रिया अमेरिका से अपने परिवार के साथ छह साल पहले ब्रिटेन आयी थी और अब पश्चिम लंदन में रहती है.

कठिन सवालों के चार सप्ताह के दौर के अंत में 'एलीमोसिनेरी' शब्द का उसने सही जवाब देकर खिताब पर अपना दावा जता दिया, जिसका मतलब होता है परोपकार से जुड़ा. जीतने के बाद रिया ने कहा, 'इसके मायने हैं जल्दी उठा जाए, पढ़ाई कर देर से सोया जाए. यह सच में सही लगता है, सचमुच अच्छा.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चाइल्ड जीनियस 2016, ब्रिटेन, रिया, Child Genius 2016, UK Child Genius, Britain, Child Genius, Riya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com