विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

न्यूजर्सी में डीएनए टेस्ट का अनोखा नतीजा, जुड़वां बच्चियों के हो गए दो अलग-अलग पिता

न्यूजर्सी में डीएनए टेस्ट का अनोखा नतीजा, जुड़वां बच्चियों के हो गए दो अलग-अलग पिता
न्यूजर्सी: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक ऐसा रोचक मामला सामने आया है, जिसमें जुड़वां बच्चियों का पिता कोई एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग शख्स हैं। कोर्ट में दायर किए गए इस मामले में सही फैसला सुनाने के लिए जज ने सबसे पहले बच्चियों का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में सिर्फ एक बच्ची का डीएनए ही उस शख्स के डीएनए से मिला, जिसका नाम केस में शामिल था।

पसाएक काउंटी सुपीरियर कोर्ट के जज सोहेल मोहम्मद ने इस मामले का फैसला सुनाते हुए इसके जैसे ही दो अन्य मामलों का हवाला दिया। अलग-अलग देशों के वे मामले भी इसके जैसे ही थे।

अगर इस मामले को वैज्ञानिक तरीके से समझा जाए तो ऐसा तभी हो सकता है कि जब कोई महिला एक मासिक धर्म के दौरान दो अलग-अलग व्यक्तियों से संबंध बनाती है, तो उसके दो अंडाणु दोनों व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग फर्टिलाइज हो जाते हैं।

इन बच्चियों का जन्म जनवरी 2013 में हुआ था। मामला तब सामने आया, जब कोर्ट में इन बच्चियों की मां ने इनके भरण-पोषण के लिए पैसों की मांग की। महिला ये पैसे उसी शख्स से लेना चाहती थी, जिसे वह इन बच्चियों का पिता समझती थी, लेकिन डीएनए टेस्ट से साफ हो गया कि वह व्यक्ति एक ही बच्ची का पिता है।

कोर्ट में गवाही देते हुए उस महिला ने यह स्वीकार भी किया था कि एक हफ्ते के अंतराल में उसने दो अलग-अलग व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जज ने एक बच्ची के पिता को हर हफ्ते 28 डॉलर देने का आदेश दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com