बैंकॉक:
थाईलैंड के उग्रवाद प्रभावित दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक होटल के बाहर हुए भीषण कार बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है.
यह इलाका पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस माह की शुरुआत में उत्तर की ओर स्थित रिसोर्ट के लिए मशहूर शहरों में छोटे लेकिन समन्वित विस्फोट होने से यह चिंता बढ़ गई है कि दक्षिण के उग्रवाद का काफी समय से शांति वार्ताएं बंद रहने के कारण प्रसार तो नहीं हो रहा है.
हालिया बम विस्फोट पट्टनी के बाहरी इलाके में स्थित एक होटल के बाहर आधी रात से पहले हुआ. पट्टनी तीन मुस्लिम बहुल दक्षिण प्रांतों में से एक है, जो 12 साल से उग्रवाद से ग्रस्त है.
पट्टनी प्रांत के पुलिस कमांडर मेजर जनरल थानोंगसक वैंगसूपा ने कहा, 'विस्फोट में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं'. उन्होंने कहा, 'होटल की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है'. नाम न जाहिर करने की शर्त पर शहर के अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. सभी थाईलैंड के ही निवासी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह इलाका पर्यटकों के बीच अधिक लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस माह की शुरुआत में उत्तर की ओर स्थित रिसोर्ट के लिए मशहूर शहरों में छोटे लेकिन समन्वित विस्फोट होने से यह चिंता बढ़ गई है कि दक्षिण के उग्रवाद का काफी समय से शांति वार्ताएं बंद रहने के कारण प्रसार तो नहीं हो रहा है.
हालिया बम विस्फोट पट्टनी के बाहरी इलाके में स्थित एक होटल के बाहर आधी रात से पहले हुआ. पट्टनी तीन मुस्लिम बहुल दक्षिण प्रांतों में से एक है, जो 12 साल से उग्रवाद से ग्रस्त है.
पट्टनी प्रांत के पुलिस कमांडर मेजर जनरल थानोंगसक वैंगसूपा ने कहा, 'विस्फोट में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं'. उन्होंने कहा, 'होटल की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है'. नाम न जाहिर करने की शर्त पर शहर के अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. सभी थाईलैंड के ही निवासी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थाईलैंड, कार बम विस्फोट, उग्रवाद, पट्टनी प्रांत, Thailand, Car Bomb Blast, Extremism, Pattani Province