विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

कैलिफोर्निया के कॉलेज में फायरिंग, एक की मौत, एक घायल

कैलिफोर्निया के कॉलेज में फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
प्रतीकात्मक चित्र
लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित एक कॉलेज परिसर में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

सैक्रामेंटो के पुलिस प्रमुख सैम सोमर्स ने एक ट्वीट में कहा, कैंपस को मुक्त करा लिया गया है...जांच जारी है। उन्होंने कहा कि एकमात्र संदिग्ध फरार है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सामुदायिक संस्थान सैक्रामेंटो सिटी कॉलेज में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से थोड़ा पहले गोलीबारी की घटना हुई।

पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध आदमी पैदल भागते देखा गया। छात्रों ने कहा कि हिंसा और संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस के अभियान ने परिसर को हिलाकर रख दिया।

अमेरिकी शहरों में गोलीबारी की घटनाएं आए दिन की बात हो गई हैं। इनमें से कई घटनाएं बहुत ज्यादा प्रकाश में नहीं आ पातीं। 'द ब्रैडी कैंपेन टू प्रीवेंट गन वायलेंस' के अनुसार अमेरिका में हर रोज 31 अमेरिकियों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, कॉलेज में फायरिंग, अमेरिका में गोलीबारी, California, USA, California College Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com