लिंडेल सिमन्स ने 51 गेंद में 86* रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी (फोटो : AFP)
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज ने 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए। इस प्रकार उसने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। अब 31 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ वह कोलकाता में फाइनल खेलेगी। लिंडेल सिमन्स 51 गेंद में 86 रन और रसेल 20 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज नहीं चला और सबने खूब रन लुटाए। केवल नेहरा कुछ हद तक रन रोकने में कामयाब रहे, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। टीम इंडिया का लक ने भी साथ नहीं दिया और सिमन्स के दो बार कैच होने के बाद भी नोबॉल हो गई।
वेस्टइंडीज की बैटिंग, भारत की बॉलिंग
16 से 19.4 ओवर :
बुमराह ने 16वें ओवर में 13 रन खर्च कर दिए। 17वें ओवर में नेहरा कुछ रन रोके,लेकिन एक छक्का पड़ गया और वेस्टइंडीज ने 10 रन जोड़ लिए। 18वें ओवर में बुमराह एक बार फिर महंगे रहे और सिमन्स-रसेल ने 10 रन जड़ दिए। 19वें ओवर में जडेजा ने 12 रन दे डाले और वेस्टइंडीज टारगेट के नजदीक पहुंच गया। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रसेल की चौथी गेंद पर छक्का लगाकार टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज- 196/3.
11 से 15 ओवर: सिमन्स को एक और जीवनदान
जडेजा ने 11वें ओवर में 13 रन दे दिए। पांड्या ने 12वें ओवर में 7 रन खर्च किए। 13वां ओवर जडेजा ने किया ,लेकिन सिमन्स ने एक बार फिर 12 रन ठोक दिए। विकेट नहीं गिरता देख धोनी ने 14वें ओवर में कोहली को गेंद थमाई और उन्होंने खतरनाक चार्ल्स को पैवेलियन लौटा दिया। उन्हें रोहित ने कैच किया। 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर पांड्या ने सिमन्स को अश्विन के हाथों कैच कर दिया, लेकिन नो-बॉल हो गई। इस ओवर में 18 रन बने। वेस्टइंडीज- 138/3.
6 से 10 ओवर : विकेट को तरसे, चार्ल्स की आक्रामक बैटिंग
छठे ओवर में जडेजा ने 11 रन लुटा दिए। सिमन्स ने उनकी गेंद पर एक छक्का भी लगाया। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन की गेंद पर बुमराह ने सिमन्स का शानदार कैच लपक लिया, लेकिन नो-बॉल हो गई। इस ओवर में 7 रन आए। आठवें ओवर में धोनी ने हार्दिक पांड्या को आक्रमण पर लगाया, लेकिन वह कोई सफलता नहीं दिला पाए। पांड्या ने 8 रन खर्च किए। नौवें ओवर में अश्विन महंगे साबित हुए और 9 रन दे डाले। दसवें ओवर में पांड्या भी काफी महंगे रहे और 12 रन लुटा दिए। वेस्टइंडीज- 84/2.
पहले 5 ओवर : टीम इंडिया ने दो विकेट झटके
आशीष नेहरा ने पहला ओवर शानदार किया और इसमें केवल 6 रन दिए। इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्रिस गेल (5) को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली और बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि उनका ओवर महंगा रहा और इसमें 8 रन बने। तीसरे ओवर में नेहरा ने न केवल सैमुअल्स का विकेट लेकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई और मात्र 5 रन दिए। चैौथे ओवर में बुमराह एक बार फिर महंगे साबित हुए। इस ओवर में 9 रन आए। पांचवें ओवर में नेहरा ने ेक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और महज 5 रन खर्च किए। वेस्टइंडीज- 33/2.
टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट
विकेट पतन : 1/62 (रोहित शर्मा- 43), 2/128 (रहाणे- 40)
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान धोनी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली-धोनी के बीच 27 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई।
16 से 20 ओवर : रहाणे आउट
16वें ओवर में रहाणे आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन टी-20 के हिसाब से यह पारी तेज नहीं कही जाएगी। उनको रसेल की गेंद पर ब्रावो ने बाउंड्री पर लपका। इस ओवर में 6 रन ही बन पाए। कोहली-रहाणे के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की और ब्रेथवेट की गेंदों पर दो चौके जड़े। इस ओवर में 17 रन आए। 18वें ओवर में कोहली ने ब्रावो की गेंदों पर दो चौके लगाए और 11 रन बटाेर लिए। 19वें ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज रसेल की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर 2 रन लिए और पांचवीं-छठी गेंद पर चौके जड़ दिए। 19वें ओवर में 19 रन आए। 20वें ओवर में 12 रन बने। कोहली-धोनी के बीच 27 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई। भारत-192/2.
11 से 15 ओवर : अपेक्षाकृत धीमी बैटिंग
11वां ओवर ब्रेथवेट ने किया। इसमें रहाणे-कोहली केवल 6 रन ही जोड़ पाए। 12वें ओवर में बेन ने कसी हुई गेंदबाजी की और जमकर खेल रहे कोहली-रहाणे को केवल 7 ही लेने दिए। 13वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए, लेकिन जैसी शुरुआत हुई थी, उसे देखते हुए यह कम स्कोर रहा। हालांकि इस ओवर में 13 रन आए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। 14वें ओवर में फिर 11 रन बने, लेकिन जरूरत बड़े ओवर की थी, जो नहीं मिला। इस ओवर में एक चौका ही लग पाया। 15वें ओवर में महज 7 रन आए और तेज स्कोरिंग एक बार फिर नहीं हो पाई। भारत-127/1.
6 से 10 ओवर : रोहित आउट, रहाणे जमे
छठे ओवर में रोहित ने रसेल को एक चौका और दो छक्के जड़कर इस ओवर में 20 रन जुटा लिए। सातवें ओवर में बेन की गेंदों पर 7 रन आए। आठवें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा 31 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद बद्री की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित-रहाणे के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। नौंवे ओवर में ब्रावो की तीसरी गेंद पर विराट कोहली दो बार रनआउट होते-होते बच गए, जब उसी गेंद पहले कीपर रामदीन विकेट को हिट नहीं कर पाए फिर ब्रावो का थ्रो भी बाहर से चला गया। दसवें ओवर में रहाणे ने बद्री की गेंद पर चौका जड़ा। इसमें 10 रन आए। भारत- 86/1.
पहले 5 ओवर :
अहम मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहले ओवर में आंद्रे रसेल को संभलकर खेला और महज 2 रन बनाए। दूसरा ओवर स्पिनर सैमुअल बद्री ने किया और 4 रन दिए। तीसरा ओवर ब्रेथवेट ने डाला, जिसकी पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन आए। चौथे ओवर में रोहित ने सुलेमान बेन को टारगेट किया और उनकी चौथी और पांचवी गेंदों पर दो चौके जड़ दिए। इस ओवर में 11 बने। 5वें ओवर में रहाणे ने बद्री को एक चौका जड़ा और ओवर में दोनों ओपनर ने 9 रन बटोर लिए। भारत- 35/0.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने खेले 8 सेमीफाइनल, 3 में हारे
भारतीय टीम ने क्रिकेट के दोनों वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) में अब तक कुल 8 सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से कभी नहीं हुआ है।
भारत-वेस्टइंडीज आमने-सामने
इस मैच को मिलाकर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक टी-20 के 5 मैच हुए हैं, जिनमें से उसने दो मैच जीते हैं और अन्य 3 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिए।
वहीं वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 4 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टी-20, 2014 में ढाका में उसके खिलाफ जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी।
जानिए टी-20 में दोनों टीमें कब-कब खेलीं सेमीफाइनल
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया 2 बार (साल 2007 और 2014) सेमीफाइनल में पहुंची है और दोनों में जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम 3 बार (2009, 2012 व 2014) में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन दो बार हार गई और एक बार ही जीत पाई।
टूटेगा टी-20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड
छोटे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक कोई भी टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट जाएगा, क्योंकि भारत (2007), इंग्लैंड (2010) और वेस्टइंडीज (2012) तीनों एक-एक बार चैंपियन बन चुके हैं। ऐसे में कोई भी जीते, उसके नाम दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप हो जाएगा।
वेस्टइंडीज की बैटिंग, भारत की बॉलिंग
16 से 19.4 ओवर :
बुमराह ने 16वें ओवर में 13 रन खर्च कर दिए। 17वें ओवर में नेहरा कुछ रन रोके,लेकिन एक छक्का पड़ गया और वेस्टइंडीज ने 10 रन जोड़ लिए। 18वें ओवर में बुमराह एक बार फिर महंगे रहे और सिमन्स-रसेल ने 10 रन जड़ दिए। 19वें ओवर में जडेजा ने 12 रन दे डाले और वेस्टइंडीज टारगेट के नजदीक पहुंच गया। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रसेल की चौथी गेंद पर छक्का लगाकार टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज- 196/3.
11 से 15 ओवर: सिमन्स को एक और जीवनदान
जडेजा ने 11वें ओवर में 13 रन दे दिए। पांड्या ने 12वें ओवर में 7 रन खर्च किए। 13वां ओवर जडेजा ने किया ,लेकिन सिमन्स ने एक बार फिर 12 रन ठोक दिए। विकेट नहीं गिरता देख धोनी ने 14वें ओवर में कोहली को गेंद थमाई और उन्होंने खतरनाक चार्ल्स को पैवेलियन लौटा दिया। उन्हें रोहित ने कैच किया। 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर पांड्या ने सिमन्स को अश्विन के हाथों कैच कर दिया, लेकिन नो-बॉल हो गई। इस ओवर में 18 रन बने। वेस्टइंडीज- 138/3.
6 से 10 ओवर : विकेट को तरसे, चार्ल्स की आक्रामक बैटिंग
छठे ओवर में जडेजा ने 11 रन लुटा दिए। सिमन्स ने उनकी गेंद पर एक छक्का भी लगाया। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन की गेंद पर बुमराह ने सिमन्स का शानदार कैच लपक लिया, लेकिन नो-बॉल हो गई। इस ओवर में 7 रन आए। आठवें ओवर में धोनी ने हार्दिक पांड्या को आक्रमण पर लगाया, लेकिन वह कोई सफलता नहीं दिला पाए। पांड्या ने 8 रन खर्च किए। नौवें ओवर में अश्विन महंगे साबित हुए और 9 रन दे डाले। दसवें ओवर में पांड्या भी काफी महंगे रहे और 12 रन लुटा दिए। वेस्टइंडीज- 84/2.
पहले 5 ओवर : टीम इंडिया ने दो विकेट झटके
आशीष नेहरा ने पहला ओवर शानदार किया और इसमें केवल 6 रन दिए। इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्रिस गेल (5) को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली और बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि उनका ओवर महंगा रहा और इसमें 8 रन बने। तीसरे ओवर में नेहरा ने न केवल सैमुअल्स का विकेट लेकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई और मात्र 5 रन दिए। चैौथे ओवर में बुमराह एक बार फिर महंगे साबित हुए। इस ओवर में 9 रन आए। पांचवें ओवर में नेहरा ने ेक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और महज 5 रन खर्च किए। वेस्टइंडीज- 33/2.
टीम इंडिया की बैटिंग का पूरा अपडेट
विकेट पतन : 1/62 (रोहित शर्मा- 43), 2/128 (रहाणे- 40)
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान धोनी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली-धोनी के बीच 27 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई।
16 से 20 ओवर : रहाणे आउट
16वें ओवर में रहाणे आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन टी-20 के हिसाब से यह पारी तेज नहीं कही जाएगी। उनको रसेल की गेंद पर ब्रावो ने बाउंड्री पर लपका। इस ओवर में 6 रन ही बन पाए। कोहली-रहाणे के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की और ब्रेथवेट की गेंदों पर दो चौके जड़े। इस ओवर में 17 रन आए। 18वें ओवर में कोहली ने ब्रावो की गेंदों पर दो चौके लगाए और 11 रन बटाेर लिए। 19वें ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज रसेल की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर 2 रन लिए और पांचवीं-छठी गेंद पर चौके जड़ दिए। 19वें ओवर में 19 रन आए। 20वें ओवर में 12 रन बने। कोहली-धोनी के बीच 27 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई। भारत-192/2.
11 से 15 ओवर : अपेक्षाकृत धीमी बैटिंग
11वां ओवर ब्रेथवेट ने किया। इसमें रहाणे-कोहली केवल 6 रन ही जोड़ पाए। 12वें ओवर में बेन ने कसी हुई गेंदबाजी की और जमकर खेल रहे कोहली-रहाणे को केवल 7 ही लेने दिए। 13वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए, लेकिन जैसी शुरुआत हुई थी, उसे देखते हुए यह कम स्कोर रहा। हालांकि इस ओवर में 13 रन आए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। 14वें ओवर में फिर 11 रन बने, लेकिन जरूरत बड़े ओवर की थी, जो नहीं मिला। इस ओवर में एक चौका ही लग पाया। 15वें ओवर में महज 7 रन आए और तेज स्कोरिंग एक बार फिर नहीं हो पाई। भारत-127/1.
6 से 10 ओवर : रोहित आउट, रहाणे जमे
छठे ओवर में रोहित ने रसेल को एक चौका और दो छक्के जड़कर इस ओवर में 20 रन जुटा लिए। सातवें ओवर में बेन की गेंदों पर 7 रन आए। आठवें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा 31 गेंदों में 43 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद बद्री की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित-रहाणे के बीच 62 रन की साझेदारी हुई। नौंवे ओवर में ब्रावो की तीसरी गेंद पर विराट कोहली दो बार रनआउट होते-होते बच गए, जब उसी गेंद पहले कीपर रामदीन विकेट को हिट नहीं कर पाए फिर ब्रावो का थ्रो भी बाहर से चला गया। दसवें ओवर में रहाणे ने बद्री की गेंद पर चौका जड़ा। इसमें 10 रन आए। भारत- 86/1.
पहले 5 ओवर :
अहम मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहले ओवर में आंद्रे रसेल को संभलकर खेला और महज 2 रन बनाए। दूसरा ओवर स्पिनर सैमुअल बद्री ने किया और 4 रन दिए। तीसरा ओवर ब्रेथवेट ने डाला, जिसकी पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन आए। चौथे ओवर में रोहित ने सुलेमान बेन को टारगेट किया और उनकी चौथी और पांचवी गेंदों पर दो चौके जड़ दिए। इस ओवर में 11 बने। 5वें ओवर में रहाणे ने बद्री को एक चौका जड़ा और ओवर में दोनों ओपनर ने 9 रन बटोर लिए। भारत- 35/0.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने खेले 8 सेमीफाइनल, 3 में हारे
भारतीय टीम ने क्रिकेट के दोनों वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) में अब तक कुल 8 सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से कभी नहीं हुआ है।
भारत-वेस्टइंडीज आमने-सामने
इस मैच को मिलाकर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक टी-20 के 5 मैच हुए हैं, जिनमें से उसने दो मैच जीते हैं और अन्य 3 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिए।
वहीं वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 4 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टी-20, 2014 में ढाका में उसके खिलाफ जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी।
जानिए टी-20 में दोनों टीमें कब-कब खेलीं सेमीफाइनल
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया 2 बार (साल 2007 और 2014) सेमीफाइनल में पहुंची है और दोनों में जीत दर्ज की है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम 3 बार (2009, 2012 व 2014) में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन दो बार हार गई और एक बार ही जीत पाई।
टूटेगा टी-20 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड
छोटे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक कोई भी टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट जाएगा, क्योंकि भारत (2007), इंग्लैंड (2010) और वेस्टइंडीज (2012) तीनों एक-एक बार चैंपियन बन चुके हैं। ऐसे में कोई भी जीते, उसके नाम दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड कप टी-20, वर्ल्ड टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल, मुंबई टी-20, मुंबई सेमीफाइनल, World Cup T20, WCT20 2016, India Vs West Indies, World T20 Semifinals, Mumbai T20, Chris Gayle, क्रिकेट स्कोर, Cricket Score