विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

वर्ल्ड कप टी-20 : भारतीय हॉकी टीम को बेंगलुरू मैच देखने के लिए बीसीसीआई का न्योता

वर्ल्ड कप टी-20 : भारतीय हॉकी टीम को बेंगलुरू मैच देखने के लिए बीसीसीआई का न्योता
हॉकी कप्तान सरदार सिंह (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टीम इंडिया का मैच देखने के लिए न्योता दिया है। बीसीसीआई ने हॉकी टीम को बांग्लादेश के साथ बेंगलुरू में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए यह आमंत्रण दिया है।

यह पहला मौका है कि बीसीसीआई ने भारत में किसी दूसरे खेल की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को मैच देखने के बुलाया है।

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में हॉकी टीम के सारे खिलाड़ी मैच देखने आएंगे। भारतीय हॉकी टीम बेंगलुरू में चल रहे राष्ट्रीय कैंप में अभ्यास कर रही है। हॉकी टीम इन दिनों मलेशिया के इपोह में होने वाले सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट से पहले अभ्यास कर रही है। टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने मैच देखने के लिए बुलाया है।

सरदार ने कहा, 'अनुराग ठाकुर ने हमे टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए बुलाया है। ये बोर्ड की तरफ़ से एक अच्छा कदम है। हम टीम इंडिया को चियर करने ज़रूर जाएंगे।'

ख़बरों के मुताबिक बोर्ड ने सभी हॉकी खिलाड़ियों के लिए ख़ास पास के साथ आने-जाने का भी इंतज़ाम किया है। हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव को जब पता चला कि हॉकी खिलाड़ी बेंगलुरू में हैं तो उन्होंने मैच देखने का न्योता दिया।

इससे पहले हॉकी टीम भारतीय टेनिस टीम का डेविस कप में मैच देख चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, भारतीय हॉकी टीम, हॉकी इंडिया, अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई, भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरू टी-20, World Cup T20, WCT20 2016, T20 World Cup, Indian Hockey Team, Hockey India, Anurag Thakur, BCCI, India Vs Bangladesh, INDvsBAN, Benga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com