कोलकाता की टर्निंग ट्रैक पर क्या होगा विनिंग स्कोर?

कोलकाता की टर्निंग ट्रैक पर क्या होगा विनिंग स्कोर?

महेंद्र सिंह धोनी के साथ शाहिद अफरीदी।

नई दिल्ली:

ईडन गार्डन्स पर भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दूसरे ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी के लिए आए तो यह अंदेशा जरूर होने लगा कि इस टर्निंग ट्रैक पर स्पिन का रोल बेहद अहम होगा। ऐसे में भारत की ओर से आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे गेंदबाजों की भूमिका अहम होती दिख रही है।

पाकिस्तान की ओर से कप्तान शाहिद आफ़रीदी और पार्ट टाइम स्पिनर का रोल यकीनन अहम होगा। पहले पांच ओवर में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए। मैच से पहले पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि भारत को मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 150 रनों के स्कोर से पहले रोकने की कोशिश करनी होगी, लेकिन पिच का मिजाज बताता है कि 150 का स्कोर भी दोनों ही टीमों के लिए बड़ा साबित हो सकता है। रोमांचक जंग जारी है...नतीजे का इंतज़ार कीजिए!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com