विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

T20 वर्ल्ड कप : इन तीन बातों से तय हो सकता भारत-पाकिस्तान मुकाबले का नतीजा

T20 वर्ल्ड कप : इन तीन बातों से तय हो सकता भारत-पाकिस्तान मुकाबले का नतीजा
भारत पाकिस्तान की टीमें (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं, और दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को पछाड़ने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है, लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो धोनी टीमों के कप्तानों के हाथ में नहीं है, लेकिन मैच पर इसका बड़ा असर हो सकता है।

टॉस बनाएगा बॉस
मैच पर टॉस का असर सबसे ज़्यादा होगा क्योंकि दोनों टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करना चाहेंगी। पाकिस्तान की टीम की ताकत उसकी गेंदबाज़ी है, लेकिन रनों का पीछा करते हुए टीम हमेशा बिखर जाती है। इसीलिए दोनों टीमें मैच में पहले बल्लेबाज़ी करके बड़ा स्कोर खड़ा कर दूसरी टीम को बैकफुट पर लाना चाहेंगी। टॉस जीतते ही मैच जीतने की उम्मीद  ज़रूर बड़ जाएगी।

पिच का पेंच
नागपुर में पिच पर बहुच किचकिच हो चुकी है, लेकिन कोलकाता में हालात बिलकुल अलग है। दोनों टीमें जानती हैं कि पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद तो मिलेगी ही लेकिन बल्लेबाज़ों को भी अपना शॉट खेलने का पूरा मौक़ा मिलेगा।

दोनों टीमों में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं इसलिए फैंस को ढेरों रन बनते नज़र आ सकते हैं।

ओस की मुश्किल
जो टीम दूसरी गेंदबाज़ी करेगी उसे ओस का सामना भी करना पड़ेगा और स्पिन गेंदबाज़ों को गेंद पकड़ने में मुश्किल भी हो सकती है। इसलिए कितनी ओस गिरेगी इस पर भी कप्तानों को निर्भर रहना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com