हैदराबाद की अपनी एक खास पहचान वहीं की एक खास पकवान को लेकर है. और ये खास पकवान है -- बिरयानी. बहरहाल, बीते रविवार को एक वीडियो देखने के बाद हैदराबाद के बिरयानी-प्रेमियों का दिल टूट गया. इस वीडियो में दो बर्तन हैदराबाद में एक भारी बाढ़ वाली गली में तैरते हुए दिखाई दे रहे थे. इन दोनों बर्तन में जायकेदार बिरयानी थी. हैदराबाद के नवाब साहब कुंता इलाके में 'अदिबा होटल' नाम के एख मशहूर होटल के सामने इसे फिल्माया गया. वीडियो में एक भूरे रंग के बर्तन के ऊपर एक काला बर्तन दिखाई देता है जो बाढ़ के पानी में तैरते हुए रेस्तरां से दूर जा रहा है.
Somebody is going to be unhappy for not getting his biryani order.#Hyderabad #HyderabadRains pic.twitter.com/OPdXsjSoKs
— Ibn Crowley (@IbnFaraybi) July 28, 2022
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'किसीको जब अपना बिरयानी ऑर्डर नहीं मिला होगा तो वो निस्संदेह ही खुश होगा. तो एक दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'और जब यह किसी के घर पहुंचेगा तो वो बहुत ही खुश होगा.”
???? the floating biryani
— Sahr Ahmed (@SahrAhmed27) July 29, 2022
लोगों ने वीडियो देखकर काफी जोश-खरोश के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा,”, "क्या यह होम डिलीवरी का नवीनतम तरीका है?" एक अन्य यूजर ने इसे 'द ग्रेट एस्केप' करार दिया.
????????????????????????????dum biryani ki aisi ki taisi..new hit is Tairti Biryani
— Sang Froid???? (@pointofpheww) July 29, 2022
तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. हैदराबाद से होकर बहने वाली मुसी नदी भी पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने उफान पर थी. हैदराबाद का कैचमेंट इलाका पानी में डूब गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं