
Desi jugaad bike roof: भारत में रोज़मर्रा की मुश्किलों को आसान बनाने वाले अनोखे और मजेदार आइडिया, जो कभी हैरान कर देते हैं तो कभी हंसी से लोटपोट कर देते हैं. आइए आज देखते हैं ऐसा ही एक जुगाड़. बरसात का मौसम आते ही बाइक और स्कूटर चलाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. हेलमेट के नीचे पानी टपकता है, कपड़े भीग जाते हैं और ट्रैफिक में छाता पकड़ना नामुमकिन हो जाता है. ऐसे में हर कोई यही सोचता है काश बाइक पर भी कार जैसी छत होती. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस समस्या का देसी जुगाड़ दिखाया गया है.

बाइक पर बनी मिनी छत । scooter roof viral video
इस जुगाड़ में बाइक और स्कूटर पर एक हल्की-फुल्की छत (roof) फिट की गई है. यह देखने में बिलकुल मिनी कार की सनरूफ जैसी लगती है और बारिश में सवारियों को भीगने से बचाती है. न सिर्फ राइडर बल्कि पीछे बैठने वाला भी इस छतरी का फायदा उठा सकता है. वीडियो में लोग इसे देखकर कह रहे हैं...वाह! जुगाड़ हो तो ऐसा.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूजर्स के मजेदार कमेंट । rainy season bike jugaad
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने लिखा, भाई...अब बारिश में ऑफिस जाना आसान हो गया, तो किसी ने हंसते हुए कहा, जरा हवा चली तो पूरा जुगाड़ उड़ जाएगा. कई लोग इसे किफायती इनोवेशन बता रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं.
देसी जुगाड़ का कमाल । rainy season scooter hack
भारत में रोज़मर्रा की मुश्किलों को हल करने के लिए ऐसे देसी जुगाड़ हमेशा वायरल होते रहते हैं. कभी कोई बाइक को मिनी ट्रक बना देता है, तो कोई स्कूटर को परिवार की सवारी. इस बार बारिश से बचने वाला यह अनोखा आइडिया चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं