Trump On Operation Sindoor: 'टिट फॉर टैट...यानी जैसे को तैसा...' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ये 3 शब्द आतंक को पालने वाले पाकिस्तान को किसी तीर की तरह चुभेगा...ट्रंप साहब की ये बात सुनकर पाकिस्तान के सीने पर सांप लौटना तय है...क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक को टिट फॉर टैट यानी जैसे को तैसे वाली कार्रवाई बताया. जिस तरह LOC पर भारत की स्ट्राइक से पाकिस्तान के सीने में जलन और दिल में दहशत बैठ जाती है, ठीक वैसा ही असर अब अमेरिका के बयान से हुआ है और इस बार शब्दों की गोली चलाई है खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...आप भी सुनिए