Israel Hamas War: अक्तूबर 2023 में जब शीरी बिबास और उनके नन्हे बच्चों एरियल औ केफिर के परिवार को हमास ने बंघक बना लिया तो इनके पोस्टर्स दीवारों पर बस स्टाॅप पर लगे थे, लेकिन 16 महिनों में इन मुस्कराते चेहरों की याद लोगों के जेहन में धुंधली होते जा रही थी। अब जब उनकी लाशें लौटाइं गई ... तो इस परिवार की दर्दनाक कहानी फिर से ताजा हो गई .इजरायली सेना ने बताया कि शब शीरी बिबास का है ही नहीं और बच्चों को भी आतंकियों ने मार डाला है .. इस एलान के बाद नेतनयाहू एक बार फिर बदले की बात कर रहे हैं.. तेल अवीव में आतंकी हमले भी हुए हैं.. मौजूदा सीजफायर शुरूआती मार्च में खत्म होने वाला है .. सवाल क्या यहां लौटेगा युद्ध | Benjamin Netanyahu