Gaza को Israel ने फिर बना दिया जहन्नुम! Hamas ने America पर लगाया 'साजिश' का आरोप | Top News

  • 3:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

गाजा में इजरायल और हमास के बीच मुश्किल से हुई युद्धविराम (Ceasefire) की कोशिशें एक बार फिर खटाई में पड़ गई हैं। इजरायली हवाई हमलों में 11 फिलिस्तीनियों की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने जहां हमास पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया, वहीं हमास ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए इजरायल की साजिश (Conspiracy) करार दिया है। इस डिटेल्ड एक्सप्लेनर वीडियो में जानिए कि गाजा में इस नई तनातनी का सच क्या है और क्या शांति समझौता टूटने की कगार पर है। इस वीडियो में कवर किए गए मुख्य बिंदु: * गाजा में इजरायली हमले और 11 फिलिस्तीनियों की मौत। * अमेरिका ने हमास पर क्या आरोप लगाए? * हमास ने अमेरिकी आरोपों को क्यों कहा 'इजरायली प्रचार' और 'साजिश'? * सीजफायर उल्लंघन पर इजरायल और हमास के आरोप-प्रत्यारोप। * युद्धविराम समझौते का भविष्य क्या है? 

संबंधित वीडियो