Bharat Ki Baat Batata Hoon Full Episode: Pakistan-Taliban में आर-पार, भीषण होगी जंग? | Syed Suhail

  • 54:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

Pakistan-Taliban News: अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच शांति वार्ता फेल होने के बाद इस क्षेत्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अफगानिस्‍तान को धमकाया है. रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने तालिबान को पूरी तरह से 'तबाह' करने की धमकी दी है. इससे पहले मंगलवार को तुर्की की राजधानी इस्‍तानबुल में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता बिना किसी निष्‍कर्ष के खत्‍म हो गई है. अब इसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका भी गहरा गई है. रक्षा मंत्री के अलावा देश के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्‍लाह तरार ने भी अफगानिस्‍तान को धमकाया है. ख्‍वाजा आसिफ ने अपनी नई धमकी में कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान में सत्ताधारी तालिबान को पूरी तरह से 'खत्म' कर देगा. CM Yogi Bihar Rally: बिहार का सीवान. बाहुबली रहे शहाबुद्दीन का गढ़. सीवान महागठबंधन का किला है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सीवान जिले की छह सीटों के नतीजे इसकी गवाही देते हैं. सीवान की सभी छह सीटों पर महागठबंधन ( 3 RJD, 2 भाकपा माले, 1 कांग्रेस.) की लहर चली थी. अब पांच साल बाद बीजेपी सीवान में हवा का रुख बदलने की कोशिश में जुटी है. सीवान के संग्राम में बुधवार को योगी आदित्यनाथ उतारे गए. योगी ने सनातन के शुभ अंक '108' से इस किले को भेदने के लिए अपना ब्रह्मास्त्र चलाया.योगी के शब्द थे- 'रघुनाथपुर सीट जेडीयू और एनडीए को चाहिए. मैं इसीलिए यहां आया हूं. 108 रघुनाथपुर सीट का नंबर है. 108 सनातन धर्म का शुभ अंक है. शुभ अंक में एनडीए ही आनी चाहिए. किसी अशुभ को मत आने देना'. 

संबंधित वीडियो