इजरायल-गाजा युद्ध के बीच दुनिया के ताकतवर मुस्लिम देशों ने तुर्की के इस्तांबुल में महाजुटान किया है! सऊदी अरब, यूएई, पाकिस्तान, तुर्की समेत कई विदेश मंत्री एक साथ आए और गाजा के भविष्य को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। क्या है वो युद्धोत्तर ढांचा, जिसे ये देश फिलिस्तीनियों के लिए चाहते हैं? क्या गाजा का शासन अब हमास छोड़ेगा? और सबसे बड़ा सवाल- क्या गाजा के लोग इस जुटान से सच में खुश हैं? वहीं, दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को लेकर एक ऐसी खतरनाक कसम खा ली है, जिसने पूरे समीकरण को पलट दिया है। नेतन्याहू ने ऐसा क्या संकल्प लिया है, और क्या अब इजरायल अमेरिका से भी अनुमति नहीं लेगा? इस वीडियो में जानिए पूरी सच्चाई। और हाँ, आतंक को पालने वाला पाकिस्तान कैसे शांति सेना भेजने की बात कर रहा है... उस पर भी देखिए हमारा तीखा विश्लेषण!