Gaza Peace Deal पर Muslim World में 'दो फाड़'! Egypt में सम्मेलन से क्यों खुश नहीं Saudi, UAE?

  • 4:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2025

गाजा युद्धविराम के बाद मुस्लिम दुनिया में भारी तनाव! मिस्र के शर्म अल-शेख में हुए बड़े सम्मेलन से सऊदी अरब के MBS और UAE के MBZ नदारद क्यों रहे? क्या मुस्लिम देश गाजा और हमास को लेकर 'दो फाड़' हो गए हैं? अमेरिकी और मिस्र के राष्ट्रपति की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में खाड़ी के दो सबसे बड़े नाम शामिल नहीं हुए. इसकी वजह मिस्र की बढ़ती अहमियत और हमास को लेकर सऊदी-यूएई का डर है. ये दोनों देश मिस्र को गाजा पर क्रेडिट देने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे हमास की उपस्थिति को अपने शाही नियंत्रण के लिए खतरा मानते हैं. जानें गाजा को लेकर अरब देशों की वर्चस्व की ये अंदरूनी लड़ाई. देखें फुल वीडियो

संबंधित वीडियो