Israel की Jail का सच! रिहा फिलिस्तीनी कैदियों ने लगाए डरावने आरोप | Palestine | Hostages

  • 4:11
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

गाजा युद्धविराम के बाद कैद से लौटे फिलिस्तीनी कैदियों ने सुनाई दर्दनाक कहानी! उनका आरोप है कि उन्हें जानबूझकर भूखा रखा गया, बीमार छोड़ा गया और मारा भी गया। इजरायल की जेलों के अंदर मानवाधिकारों के उल्लंघन का क्या है पूरा सच? कैद से छूटे लोगों को देखकर गाजा से वेस्ट बैंक तक जश्न का माहौल है, लेकिन रिहा कैदियों के चेहरे उनकी यातना बयां कर रहे हैं। 26 साल की आया श्रेतेह और अन्य कैदियों के परिवारों ने इजरायल पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसे अदालत की रिपोर्टों से भी बल मिलता है। इस भावुक स्टोरी में देखिए - रिहाई का दर्द भरा जश्न और संघर्ष की पूरी कीमत। 

संबंधित वीडियो