विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

देहरादून : ए के 47 के साथ कुख्यात चीनू पंडित को STF ने किया गिरफ्तार

देहरादून : ए के 47 के साथ कुख्यात चीनू पंडित को STF ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
देहरादून: 27  से ज्यादा हत्या, डकैती, अपहरण और फिरौती के मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ़ चीनू पंडित को आखिरकार उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स ने देहरादून में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ऐ के 47 रायफल, 32  बोर की पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और  ए के 47 की  कार्टेज के साथ गिरफ्तार चीनू एक और गैंग वार की तैयारी में था। इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन इससे पहले की चीनू फिर खून की होली खेलता वह पकड़ा गया। चीनू न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक में अपराध जगत का बड़ा नाम था। उसने कितने ही लोगों को मौत की नींद सुलाया लेकिन अब उसके परिजनों को उसकी हत्या की आशंका सता रही है।

चीनू की मां ने स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए चीनू को फर्जी एनकाउंटर में मार डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कुछ समय पहले चीनू की रुड़की जेल से रिहाई के दौरान मुख्यद्वार पर ही उसके विरोधी गैंग के लोगों ने पचास राउण्ड से ज्यादा फायर कर उसकी हत्या की कोशिश की थी। इस गोलीबारी में चीनू तो बच गया लेकिन कई और लोग मारे गए, उस दिन के बाद से भूमिगत चीनू अपने विरोधियों को चित्त करने की प्लानिंग में लगा था। इसी प्लानिंग के तहत उसने ए के 47 राइफल भी खरीदी लेकिन इससे पहले की चीनू अपने मनसूबे में कामयाब होता वो एस टी एफ के हत्थे चढ़ गया।

सुशिल राठी की हत्या की पूरी प्लानिंग
उत्तराखंड की एसटीएफ पी रेणुका देवी की मानें तो चीनू की प्लानिंग अपराध जगत में अपने प्रतिद्वंदी सुशील राठी और उसके गुर्गों को ठिकाने लगाने की थी। ए के 47 राइफल और उसकी 27 कार्टेज के साथ साथ कई दूसरे हथियार उसने इसी काम के लिए खरीदे थे। चीनू ने सुशिल राठी की रुड़की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार कर ली थी लेकिन गुरुवार को चीनू का दिन खराब था और वह पकड़ा गया। चीनू अपने साथी गौरव चौधरी के साथ किसी का इन्तजार कर रहा था की एस टी एफ की टीम ने उसे घेर लिया।

चीनू ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके चलते जब तक एस टी एफ की टीम सम्भलती गौरव चौधरी फरार हो गया लेकिन चीनू को हथियारों की खेप और एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ लिया गया। वहीं चीनू की मां की मानें तो बेटे को ठिकाने लगाने के लिए एस टी एफ ने उसके दुश्मनों से मोटी रकम ले रखी है, इतना ही नहीं चीनू की मां ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी एस टी एफ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उसे दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से उठा कर लाने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, चीनू पंडित, Uttarakhand Police, Special Task Force, Dehradun, Chinu Pandit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com