विज्ञापन

VIDEO: तेज बहाव में मना करने पर भी नहीं रुका कार सवार, देखिए आफत में आयी जान तो लोगों ने कैसे बचाया

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहे हैं.

VIDEO: तेज बहाव में मना करने पर भी नहीं रुका कार सवार, देखिए आफत में आयी जान तो लोगों ने कैसे बचाया
नई दिल्ली:

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) से लोग परेशान हैं. जगह-जगह जल भराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस बीच उत्तराखंड के हलद्वानी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार भारी बारिश और सड़क पर बहते पानी के बीच किसी भी तरह निकलने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान लोग उसे रोकने के लिए आवाज भी दे रहे हैं. हालांकि कुछ ही दूर आगे जाने के बाद पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि कार विपरित दिशा में बहने लगा. 

गाड़ी कार चालक के कंट्रोल से बाहर जाने लगी और वो अपने आप पीछे की तरफ बह रहा था. उस दौरान गाड़ी में 4 लोग सवाल थे. हालांकि तात्काल एक दुकान पर खड़े शख्स और महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए कार में फंसी एक बच्ची को पहले बाहर निकाला फिर अन्य लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया. 

लोगों के प्रयास और तेजी के कारण पूरे परिवार की जान बच गयी. बताते चलें कि हाल के दिनों में पूरे देश के ही साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है. जगह-जगह नदी नालों में उफान देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर इस कारण दुर्घटनाएं भी हो गयी है. 

ये भी पढ़ें-: 

आंध्र प्रदेश : नदी में कार के साथ बह गया शख्स, बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीमें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को RSS की शाखा में जाने की इजाजत दिए जाने पर सियासत शुरू
VIDEO: तेज बहाव में मना करने पर भी नहीं रुका कार सवार, देखिए आफत में आयी जान तो लोगों ने कैसे बचाया
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कैसे बना जूना अखाड़े का मठाधीश? महंत हरि गिरी ने बैठाई जांच
Next Article
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कैसे बना जूना अखाड़े का मठाधीश? महंत हरि गिरी ने बैठाई जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com