विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2024

आंध्र प्रदेश : नदी में कार के साथ बह गया शख्स, बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीमें

भारी बारिश के कारण बुडामेरु नदी उफान पर है और पुलिस लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमों के जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.

आंध्र प्रदेश : नदी में कार के साथ बह गया शख्स, बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीमें

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गन्नावरम के पास बुडामेरु नदी में एक कार बह गई. कृष्णा जिले के गन्नावरम के पास बुडामेरु नदी में कार बह जाने की यह घटना सामने आई है. बता दें कि भारी बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है और इस वजह से नदी में पानी का बहाव भी सामान्य से तेज हो गया है.

जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण गन्नावरम से कांकी पाडु जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया और कार बुडामेरु नदी की तेज धाराओं में बह गई. 

यह घटना उस वक्त हुई जब पेडना गांव के कालीडिंडी फणी नामक व्यक्ति हैदराबाद से अपने गृहनगर मछलीपट्टनम जा रहे थे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तलाशी एवं बचाव अभियान चला रही हैं. भारी बारिश के कारण बुडामेरु नदी उफान पर है और पुलिस लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमों के जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: