
पति की मौत से दुखी एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. सौभाग्य से समय रहते पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. ये मामला महोबा के सुभाष नगर लौड़ी तिराहा इलाके का है. जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय वंदना प्रजापति के पति का हाल ही में निधन हो गया था. जिससे वो सदम मे ंथी. बताया जाता है कि वंदना अपने 12 वर्षीय बेटी अंशिका और 8 वर्षीय बेटे अंश के साथ किराए के मकान में रह रही थी. कुछ समय से वह मायके में थी, लेकिन दो दिन पहले वह पति मनोज प्रजापति का डेथ सर्टिफिकेट लेने महोबा आई थी.
प्रमाण पत्र मिलने के बाद उसने एक रात अपने किराए के मकान में रुकने की बात कही थी. अगले दिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने संदेह जताया और पुलिस को सूचना दी. पीआरवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मिले सुसाइड नोट में वंदना ने लिखा कि वह पति की मौत से अंदर से टूट चुकी है और बच्चों को भी पिता की बहुत याद आती है. अकेलेपन, उपेक्षा और असहायता के चलते जीना मुश्किल हो गया था.
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी वंदना सिंह और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल डॉक्टरों की टीम तीनों की जान बचाने की कोशिश कर रही है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सड़क हादसे में हुई थी पति की मौत
वंदना के भाई जितेंद्र प्रजापति ने बताया कि पति की मौत के बाद वह मानसिक अवसाद में थी और ससुराल वालों ने भी उसे सहारा नहीं दिया, जिसके कारण वह अकेले रह रही थी. 5 मार्च को मनोज प्रजापति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वंदना मानसिक रूप से बेहद परेशान थी.
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट लिखकर अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या का प्रयास किया है. मिले सुसाइड नोट के अनुसार पति की मौत के बाद से महिला अवसाद में चल रही थी जिसके चलते उसने कदम उठा लिया।.महिला का समुचित इलाज कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- IRFAN PATHAN
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं