विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

लखनऊ: सपा कार्यकर्ता ने की विधान भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश

हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन, चेहरे और बांहों पर जलने के निशान आए हैं, हालांकि वह खतरे से बाहर है. 

लखनऊ: सपा कार्यकर्ता ने की विधान भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश
एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली.(प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कथित कार्यकर्ता ने बृहस्पतिवार को लखनऊ (Lucknow) में विधान भवन (Vidhan Bhavan) के सामने आत्मदाह (Suicide) का प्रयास किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कानपुर निवासी नरेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने विधान भवन के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फौरन रोक लिया और आग बुझाई. 

हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि नरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन, चेहरे और बांहों पर जलने के निशान आए हैं, हालांकि वह खतरे से बाहर है. 

'फिर किसान के परिवार में जन्म नहीं लेना चाहता', खुदकुशी करने वाले किसान का वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त नरेंद्र नारेबाजी कर रहा था. उन्होंने बताया कि उसकी जेब से समाजवादी पार्टी की सदस्यता का कार्ड भी मिला है. 

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

UP के व्यापारी ने फेसबुक लाइव पर की खुदकुशी की कोशिश, जहर खाने से पत्नी की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com