विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

बाइक शोरूम के गार्ड पर गिरा भारी-भरकम गेट, तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत, दिल दहला देगा वीडियो

मुरादाबाद में शताक्षी होंडा के शोरूम में रविन्द्र नाम का सिक्योरिटी गार्ड तैनात था. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह मेन गेट बंद कर रहा था, तभी गेट उसके ऊपर गिर गया.

बाइक शोरूम के गार्ड पर गिरा भारी-भरकम गेट, तड़प-तड़पकर दर्दनाक मौत, दिल दहला देगा वीडियो
  • मुरादाबाद में शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान गेट गिरने से मौत हो गई.
  • घटना मुरादाबाद के शताक्षी होंडा शोरूम में हुई, जब गार्ड रविन्द्र गेट बंद कर रहा था.
  • गार्ड काफी समय तक गेट के नीचे से निकलने की कोशिश करता रहा, पर नाकाम रहा.
  • सीसीटीवी में दिखा कि काफी देर तक गार्ड तड़पता रहा, पर कोई मदद के लिए नहीं आया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुरादाबाद:

मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक बाइक शोरूम पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को शायद ही पता होगा कि जिस शोरूम की हिफाजत करने के लिए वह आया है, वही उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा. गार्ड जब ड्यूटी पर था, तभी उसके ऊपर शोरूम का लोहे का बड़ा सा गेट गिर गया और दबने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

घटना मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र की है. यहां शताक्षी होंडा का शोरूम है. यहां रविन्द्र नाम का एक सिक्योरिटी गार्ड काम करता था. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह शोरूम के मेन गेट को सरकाकर बंद कर रहा था, उसी समय गेट अचानक सिक्योरिटी गार्ड रविन्द्र के ऊपर गिर गया. भारी-भरकम गेट के नीचे दबने से रविन्द्र की मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि मेन गेट गिरने के काफी देर तक सिक्योरिटी गार्ड उसके नीचे दबा रहा. उसने बाहर निकलने की काफी कोशिशें भी कीं लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण कामयाब नहीं हुआ. चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी देर तक गार्ड गेट के नीचे दबा रहा, लेकिन किसी को पता ही नहीं चला.

बाद में जब आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बाहर निकालने की कोशिश की. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गेट इतना भारी था कि पांच लोगों भी उसे उठा नहीं पा रहे थे. जैसे-तैसे और लोगों को बुलाकर गेट के नीचे से घायल सिक्योरिटी गार्ड रविन्द्र को निकाला गया.  

पूरे मामले की इलाका पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया है. घटना की जांच की जा रही है. दर्दनाक हादसे की सिक्योरिटी गार्ड की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com