विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

उत्तर प्रदेश: बिजनौर में लीकेज टैंक फटने से 6 की मौत, 2 घायलों की भी हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लीकेज टैंक फटने से 6 की मौत, 2 घायलों की भी हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश: बिजनौर में लीकेज टैंक फटने से 6 की मौत, 2 घायलों की भी हालत नाजुक
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में वेल्डिंग के दौरान पेट्रो कैमिकल कंपनी का टैंक फटने से 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें दो घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेरठ अस्पताल भेजा गया है. वहां उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. 

एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो कैमिकल मे विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट मे आने से मजदूरों बालगोविंद, रवि, लोकेन्द्र, कमलवीर, विक्रांत और चेतराम की मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है.

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार बायो गैस टैंक मे वैल्डिंग के समय विस्फोट हुआ है. टैंक मे मीथेन गैस होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अटल कुमार राय और एसपी उमेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. एएसपी श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जांच की जा रही है.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com