विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

उत्तर प्रदेश : वृक्षारोपण अभियान में औषधीय पौधे लगाने पर रहेगा जोर

अगले महीने शुरू होने जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में औषधीय और पोषक तत्वों वाले पौधे लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश : वृक्षारोपण अभियान में औषधीय पौधे लगाने पर रहेगा जोर
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

कोविड-19 महामारी के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में औषधीय पौधों का महत्व समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई में वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया अगले महीने शुरू होने जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में औषधीय और पोषक तत्वों वाले पौधे लगाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को भविष्य में हर तरह की बीमारी से सुरक्षित रहने में मदद मिल सके.

उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अर्जुन, नीम, कदंब, अशोक, हेबिसकस, दहुजन और अमलतास जैसे औषधीय तथा सुगंधित पौधों को अगले महीने शुरू होने वाले वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों में शामिल किया जाएगा.

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने औषधि तथा पोषण देने वाले पौधों की करीब तीन दर्जन प्रजातियां भी इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगवाने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान के दौरान ऐसे कुल दो करोड़ 82 लाख 5994 पौधे लगाए जाएंगे.

प्रवक्ता के मुताबिक वन विभाग को इस अभियान के लिए नोडल महकमा बनाया गया है. कुल 27 विभागों की मदद से इसमें पूरी मुहिम को चलाया जाएगा. विभिन्न विभागों को कुल 19 करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, वन विभाग बाकी बचे 10 करोड़ 80 लाख पौधे लगाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com