
UP ASSISTANT PROFESSOR RECRUITMENT 2025 : उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यलयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर नई अपडेट सामने आई है. अब असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में 690 और नए पद जुड़ गए हैं. अब कुल 1252 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है.
बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज खुला म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल, जानिए सारी डिटेल यहां
आपको बता दें कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने रिक्त पदों का नया अधियाचन भेज दिया है. यह भर्ती कला, विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, संगीत, कृषि, विधि, शिक्षा, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता, गृहविज्ञान, सैन्य विज्ञान, संस्कृत सहित कई विषयों के लिए होगी.
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. ओम प्रकाश भारद्वाज के मुताबिक लोक सेवा आयोग द्वारा अबकी बार चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू के मार्क नहीं जोड़े जाएंगे. केवल रिटेन एग्जाम (Written exam) और मेरिट के आधार पर राजकीय महाविद्यलयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का चयन होगा. यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू किया गया है. उम्मीद है साल 2025 तक सभी 1252 पदों पर नियुक्ति कर दी जाएगी.
विदित हो कि यह भर्ती परीक्षा प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं