कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते अधिकारी
नई दिल्ली:
सुरक्षा हालात का हवाई जायज़ा लेने के लिए इलाके के हवाई सर्वेक्षण पर निकले उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ियों का गुलाब के फूलों की पत्तियां फेंककर स्वागत करने से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, और इसे 'करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग' करार दिया गया है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेरठ ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार बुधवार को हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाते दिखाई दे रहे हैं. चॉपर में उनके साथ कमिश्नर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी भी सवार हैं.
VIDEO: शिव भक्त 'कांवड़ियों' का तांडव जारी, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ाए
पुलिस ने इसे हल्की-फुल्की 'PR' कवायद बताया है, लेकिन सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले इससे नाराज़ हैं. यूज़रों का मानना है कि भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए किए जाने वाले हवाई सर्वेक्षण का दुरुपयोग किया गया है. इस वीडियो पर ढेरों कमेंट - 'इस बकवास को देखकर नाराज़ हूं...', 'इस मौज की सवारी का खर्चा कौन उठा रहा है...', 'ताकत का दुरुपयोग' - लिखे गए हैं...
दिल्ली में कांवड़ियों का तांडव; कार के परखच्चे उड़ाए, चालक महिला ने भागकर जान बचाई
कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिसमें भगवान शिव के भक्त अपने घरों से पावन मानी जाने वाली गंगा नदी तक जाते हैं, और गंगाजल भरकर लाते हैं, ताकि भगवान शिव के प्रतिरूप शिवलिंग पर उसे चढ़ सकें. यह यात्रा श्रावण मास में की जाती है, जो हिन्दू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है.
VIDEO: सिटी सेंटर : पुलिस के सामने कांवड़िये ने की कार की तोड़ फोड़
VIDEO: शिव भक्त 'कांवड़ियों' का तांडव जारी, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ाए
पुलिस ने इसे हल्की-फुल्की 'PR' कवायद बताया है, लेकिन सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले इससे नाराज़ हैं. यूज़रों का मानना है कि भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए किए जाने वाले हवाई सर्वेक्षण का दुरुपयोग किया गया है. इस वीडियो पर ढेरों कमेंट - 'इस बकवास को देखकर नाराज़ हूं...', 'इस मौज की सवारी का खर्चा कौन उठा रहा है...', 'ताकत का दुरुपयोग' - लिखे गए हैं...
यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब कांवड़ियों द्वारा किए जा रहे हंगामों और तोड़फोड़ की ख़बरें लगातार पढ़ने को मिल रही हैं. मंगलवार को ही दिल्ली के मोती नगर इलाके में कांवड़ियों ने सड़क पर एक कार के उन्हें सिर्फ छू जाने के बाद उसे बुरी तरह तोड़फोड़ डाला था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ. इस वीडियो की भी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई. गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के ही बुलंदशहर से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कांवड़ियों ने पुलिस वाहन को बुरी तरह तोड़फोड़ डाला है.#WATCH Additional Director General of Uttar Pradesh Police (Meerut Zone) Prashant Kumar showered rose petals on Kanwariyas from a helicopter yesterday pic.twitter.com/SvHH64DGxr
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
दिल्ली में कांवड़ियों का तांडव; कार के परखच्चे उड़ाए, चालक महिला ने भागकर जान बचाई
कांवड़ यात्रा एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जिसमें भगवान शिव के भक्त अपने घरों से पावन मानी जाने वाली गंगा नदी तक जाते हैं, और गंगाजल भरकर लाते हैं, ताकि भगवान शिव के प्रतिरूप शिवलिंग पर उसे चढ़ सकें. यह यात्रा श्रावण मास में की जाती है, जो हिन्दू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है.
VIDEO: सिटी सेंटर : पुलिस के सामने कांवड़िये ने की कार की तोड़ फोड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं