विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2018

यूपी : अमेठी में 50 हजार का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स ने अमेठी के थाना जामों क्षेत्र से बदमाश बब्लू उर्फ उदयभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया

यूपी : अमेठी में 50 हजार का इनामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • हत्या, एससी एसटी एक्ट, हत्या का प्रयास समेत 15 मुकदमे दर्ज
  • जायस-जगदीशपुर रोड पर गोरियाबाद के पास से गिरफ्तार किया
  • फरवरी में ग्राम सुखीबाजगढ़ निवासी सियाराम की हत्या की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जनपद अमेठी के थाना जामों क्षेत्र से सोमवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बब्लू उर्फ उदयभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया.  

इनामी के खिलाफ हत्या, एससी एसटी एक्ट, हत्या का प्रयास और गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. वह थाना जामों का हिस्ट्रीशीटर है.

यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने जायस-जगदीशपुर रोड पर नहर पुलिया गोरियाबाद के पास से बब्लू को गिरफ्तार कर लिया. बब्लू यहां किसी वकील और अपने व्यवसायिक साथी से मिलने आया था. वह यहां से मध्यप्रदेश जाने वाला था.

आरोपी ने बताया कि उसने फरवरी में थाना-जामों के ग्राम सुखीबाजगढ़ निवासी सियाराम की हत्या की थी. इस मामले में दर्ज आईपीसी की धारा 302, 506 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत वांछित था.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com